डीसी का कर्मचारी बनकर आंगनवाड़ी वर्करों को ब्लैकमेल करने पर महिलाओं ने दी शिकायत।

Khoji NCR
2021-08-04 08:25:43

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- जिला उपायुक्त का कर्मचारी बता कर आंगनवाड़ी वर्करों को ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है। वही आंगनवाड़ी वर्कर की महिला विजल लक्ष्मी निवासी साकरस, मैमूना न

वासी शेखपुर, विमला निवासी गुर्जर नगला ने महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को दी अपनी शिकायत में बताया कि उपरोक्त मोबाइल नंबर:-9896696849 से कॉल आता है। मैं डीसी ऑफिस नूँह से संदीप कुमार बोल रहा हूं। आपके खिलाफ शिकायत आई है कि आप बच्चों को राशन नहीं बांटते है। जो कि यह बाबत शिकायत शमशाद पुत्र लखपत निवासी साकरस ने दी है, आप उसके घर पर जाकर उसे मनाओ वरना डीसी साहब आपके यहां रिकॉर्ड पर रेड मारकर चेक करेंगे। महिलाओं ने डीसी का कर्मचारी बन कर बात करने वाले उपरोक्त व्यक्ति के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि वह हमसे सरसों का तेल व नगद पैसे भी मांग की है। जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग हमारे पास सबूत के तौर पर मौजूद है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले के संबंध में फील्ड ऑफिसर अन्नू से बात की गई तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया कि हमें कोई शिकायत नहीं मिली जबकि पत्रकारों के पास इस मामले से संबंधित कॉल रिकॉर्डिंग मौजूद है, जिससे साफ पता चलता है कि महिलाओं के ऊपर किसी प्रकार का दबाव बनाया जा रहा है।

Comments


Upcoming News