सुरैया ओस्का की नूह (मेवात ) की कॉर्डिनेटर नियुक्त:

Khoji NCR
2021-08-03 13:07:43

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूह 03 अगस्त। मेवात जिला निवासी सुरैया श्री रूद्दार खान को ऑर्गेनाइजेशन फॉर सोशल एंड कल्चर अवरनेस की मेवात समन्वयक नियुक्त किए गया। उनकी नियुक्ति की जानकारी दे

े हुइ डॉक्टर संदीप सिंह स्टेट कॉर्डिनेटर ओस्का (हरियाणा) ने बताया कि यह जिम्मेदारी उनकी शिक्षा के लिए किए गए कार्यों को देखते हुए सौंपी गई है। संस्था के संस्थापक डॉक्टर चंद्रपाल पुनिया जी ने सुरैया को ड्रॉपआउट स्टूडेंटस से यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल करने के लिए बधाई देते हुए कहा मेवात में दसवीं के बाद ड्रॉप आउट गर्ल्स के लिए एक मिशाल हैं।उन्होंने बताया कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद सुरैया ने शिक्षा को जारी रखा । सुरैया ने कहा वो मेवात की ड्रॉप आउट गर्ल्स के लिऐ ओस्का के माध्यम से लागतार कार्य करती रहेंगी। उन्होंने बताया की ओस्का एक स्वच्छ रूप से कार्य करने वाला गैर सरकारी गैर राजनैतिक राष्ट्रीय स्तर का पंजीकृत संगठन है जो विद्यालय, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में समाजिक चेतना , पर्यावरण संरक्षण ,जल बचाओ वे शिक्षा पर विशेष कार्य कर रहा है। सुरैया अपनी नियुक्ति पर ओस्का पदाधिकारियों का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि वे अपना कार्य पूरी लगन और ईमानदारी से करेंगी।

Comments


Upcoming News