ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। पुन्हाना विधानसभा से नियुक्ति सूची में पत्रकार कृष्ण आर्य को शामिल किया है, जिसको लेकर पुन्हाना ही नही पिनगवां, नगीना, नूंह व फिरोजपुर झिरका के पत्रकारों में ख़ुर
शी का जाहिर की है। जिले भर के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया है। पत्रकारों का कहना है कि प्रदेश मुख्यमंत्री पत्रकारो का हर क्षेत्र में पूरा मान सम्मान दे रहे है। पत्रकार यूनुस अल्वी, कासिम खान, राजेश छोक्कर, दिनेश देशवाल, लियाकत खान, राजीव प्रजापति, कौशल सिंगला, पुष्पेंद्र शर्मा, मुकेश गोयल, ललित गर्ग, आस मोहम्मद, गुरुदत्त भारद्वाज, तस्लीम अल्वी, वकील अहमद, अनिल मोहनिया, आशीष गोयल, मोनू प्रजापति इत्यादि ने पत्रकार कृष्ण आर्य को सरकार द्वारा एनिमेट सिटीजन नियुक्त करना जिले भर के पत्रकारो का सम्मान है।मुख्यमंत्री ने हमेशा पत्रकारों का हर क्षेत्र में मान सम्मान किया है । अभी बीते दिनों मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सरकारी कर्मचारियों के समान स्वास्थ्य सेवाएं दिए जाने की घोषणा की। पत्रकारों ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को उठाने में एक पत्रकार की पहले से ही भूमिका रहती आई है। अब पत्रकार कृष्ण आर्य को एनिमेट सिटिज़न नियुक्त किये जाने से जनसमस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाने व उनका निवारण कराने में आसानी मिलेगी। जिससे लोगो को काफी हद तक लाभ मिलेगा।
Comments