स्वच्छ झिर गंगा अभियान के सदस्यों द्वारा अरावली की वादियों में किया गया पौधारोपण। हरा भरा हो झिरका मेरा, अभियान की शुरुआत। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। हरा भरा हो झिरका मेरा इस अभियान
ो लेकर मंगलवार को अरावली की वादियों में स्वच्छ झिर गंगा अभियान के दर्जनभर सदस्यों द्वारा लगभग 100 पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रेम योगी ने पौधारोपण अभियान की शुरुआत में सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार पहाड़ों में हो रहे कटान को लेकर पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है । पर्यावरण के संतुलन को बराबर व वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पौधारोपण करना अति आवश्यक है। इसी उद्देश्य को लेकर अरावली की वादियों में जगह-जगह जहां लोगों का आवागमन रहता है। वहाँ छायादार वृक्षों के पौधों को लगाने का कार्यक्रम सदस्यों द्वारा रखा गया है। प्रेम योगी ने बताया कि उन्होंने पीपल, नीम, बड, आदि छायादार वृक्ष के 1000 पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा है । मंगलवार एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान केवल 100 पौधों को लगाया जाएगा। उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी अरावली की वादियों में स्थित मंदिर की देखरेख करने वाले पुजारियों और के सुबह और शाम सैर को आने वाले लोगों की जिम्मेवारी लगाई जाएगी। इस मौके पर बिसराम प्रजापत, कृष्ण कुमार, श्याम छाबड़ा, सुरेश ठेकेदार, लवली भटेजा, अमित ठाकुर सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments