हथीन/माथुर स्वास्थय विभाग की मीडिया प्रभारी डॉक्टर सुषमा चौधरी ने बताया कि हमारा ह्रदय यदि सही तरीके से काम नहीं करता है तो इसका प्रभाव हमारे पूरे शरीर पर पड़ता है। क्योंकि ह्रदय शरीर का सब
े महत्वपूर्ण अंग हैं। बढ़ती उम्र और उलझी हुई दिनचर्या के कारण कई बार ह्रदय ठीक से अपना काम नहीं कर पाता है, लेकिन ये कोई ऐसी बात नहीं है कि जिसे हल्के मे लिया जाए या नजरअंदाज कर दिया जाए। यदि हृदय ठीक से काम नहीं करता है तो वो बार-बार शरीर को संकेत देता है, लेकिन बहुत से लोग इन लक्षणों को समझ ही नहीं पाते हैं या समझने में बहुत देर कर देते है जिसके परिणामस्वरूप आगे चलकर उन्हें परेशान होना पड़ जाता है। यदि सही समय पर इन संकेतों को समझकर यदि उपचार करा लिया जाए तो ह्रदय की कोई बड़ी बीमारी नहीं खड़ी होती है । बार-बार चक्कर आना मीडिया प्रभारी डॉक्टर सुषमा चौधरी ने कहा कि यदि आपको बार-बार चक्कर आ रहे हैं या बैठने पर ठीक लगने और उठकर थोड़ा दूर चलने पर ही चक्कर आने लगते है तो ये ठीक नहीं है, ऐसी स्थिति में समय पर चिकित्सक को दिखाएं। कई बार हार्ट में ब्लोकेज या वॉल्व से संबंधित कोई समस्या होती है तो भी ऐसा होना लगता है। खड़े होने पर चक्कर आने के साथ ही सिर में कुछ भी महसूस होना अच्छा संकेत नहीं है। ऐसी स्थिति में आपको बिना लापरवाही किए चिकित्सक को दिखा देना चाहिए। थकान महसूस होना मीडिया प्रभारी डॉक्टर सुषमा चौधरी ने कहा थकान महसूस होना बहुत ही सामान्य है। यह किसी भी व्यक्ति को महसूस हो सकती है। गर्मी के मौसम में तो अक्सर शरीर से पसीने के रूप में पानी के निकल जाने से बहुत थकान हो जाती है। लेकिन यदि हमेशा ही आपके शरीर में थकान या एक प्रकार का आलस्य महसूस होता हो, तब इसके प्रति लापरवाही न दिखाएं क्योंकि यह अस्वस्थ हार्ट की निशानी है इसलिए अपने दिल का विशेष ख्याल रखें । सांस लेने में तकलीफ मीडिया प्रभारी डॉक्टर सुषमा चौधरी ने कहा कि यदि आपको थोड़ी ही सीढ़ी चढऩे के बाद, कुछ दूर तक चल लेने के बाद सांस लेने में दिक्कत होने लगती है, सांस बैठ जाती है तो अच्छी बात नहीं है। सिगरेट और शराब की यदि आपको आदत है तो सबसे पहले उसे छोड़े क्योंकि ह्रदय के स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसानदायक है जो लोग लंबे समय तक इनका सेवन करते हैं, वे हार्ट की गंभीर बीमारियों से पीडित हो सकते हैं, विशेषकर श्वास संबधी समस्याएं उन्हें घेर लेती हैं । सीने में दर्द मीडिया प्रभारी डॉक्टर सुषमा चौधरी ने कहा कि सीने में होने वाले दर्द या जलन को कई बार लोग ये छोडक़र नजरअंदाज कर देते हैं कि गैस के कारण ये समस्याएं हो रही हैं। जरूरी नहीं है कि सीने में दर्द का होना इसी बात का संकेत है कि हार्टअटैक आ सकता है, यह हृदय से जुड़ी अन्य बीमारियों का भी संकेत हो सकता है इसलिए इसे नजरअंदाज न करें। यदि बार-बार ऐसा कुछ होता है तब तो इसके प्रति बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें।
Comments