जल के महत्व को समझे एक-एक नागरिक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह - वॉल पेंटिंग के माध्यम से दिया पानी बचत का संदेश - ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में जागरूक अभियान जारी - अभियान का उद्देश्य बारिश के प
ानी को स्टोरेज करना नूंह 3 अगस्त:- उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि जल शक्ति अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों का प्रयोग किया जा रहा है। जागरूकता की इस कड़ी में ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक व वॉल पेंटिंग करके पानी की बचत करने का संदेश जन-जन को किया जा रहा है। जिला के लोगों का आह्वान करते हुए कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि वे जल के महत्व को समझें और इसकी बचत करने के लिए हर जरूरी कदम उठाएं। उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत लोगों को बताया जा रहा है कि किस तरह से वे जल बचाकर अपने भविष्य को बेहतर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की भागीदारी के माध्यम से जमीनी स्तर पर जल संरक्षण के लिए एक जन आंदोलन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सभी हितधारकों को बारिश के पानी के भंडारण को सुनिश्चित करने के लिए जलवायु परिस्थितियों और उप-समतल क्षेत्रों के लिए उपयुक्त बारिश का पानी संरक्षित करना है। जल शक्ति अभियान के बारे में उपायुक्त ने बताया कि यह अभियान ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य बारिश के पानी का संचय करना है। पूरे देश में मॉनसून के दौरान यह अभियान लगातार जारी रहेगा, जिसमें लोगों की भागीदारी के जरिए जमीनी स्तर पर जल संरक्षण के उपाय किए जाएगें। इस अभियान का उद्देश्य सभी के लिए बारिश के पानी का स्टोरेज करना है।
Comments