खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह बैठक में विभिन्न शहरों से, विभिन्न विषयों में स्नातक/स्नातकोत्तर और विभिन्न क्षेत्रों में काम करके आए फेलोज एवं अन्य टीम के सदस्य इस मीटिंग का हिस्सा थे और अपने
नुभव को साझा करते हुए समस्या एवं उसके समाधान पर बात की गयी। पीरामल फाउंडेशन की टीम ने बीते 2 महीने में किये कार्यो को साझा करते हुए बताया कि किस तरह नूंह स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर पीरामल फाउंडेशन की टीम ने वैक्सीनेशन वैन के माध्यम से लोगों के बीच वैक्सीन के प्रति जागरूकता फैलाई और साथ ही गाँव तक वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाई। उन्होंने आने वाले 2 सालों में होने वाले कार्यो की रणनीति को जिला उपायुक्त के साथ साझा किया। इसके बाद जिला उपायुक्त मार्गदर्शित करते हुए कुछेक तथ्यों व पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए बताते हैं कि किस तरह हम लोगों को एकत्र कर सकते है। इसमें सुझाते हुए बताते हैं कि हमे स्थानीय प्रभावशाली लोगों से जुड़ने की आवश्यकता है, साथ ही हमे लोगों के मध्य भावुक रिश्ता बनाना चाहिए ताकि हम उनसे और समुदाय से भावनात्मक रुप से जुड़कर उसकी समस्यों को समझ पाएंगे। इसके अलावा उन्होंने सामुदायिक श्रृंखला का प्रसार करना, सलमान अली जैसे प्राप्तकर्ताओं की पहचान करना व गर्भवती महिलाओं के लिए सरकारी योजनाओं की जागरूकता फैलाने के लिए प्रयास करने को कहा और रोड सेफ्टी के लिए बच्चों को शिक्षित करना ताकि वह अपने अभिभावकों को प्रेरित कर सकें। बैठक में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर भी मौजूद थीं जो युवाओं को अभियान से जोड़ने और उनमें शारीरिक क्षमता में वृद्धि एवं खेलों को प्रोत्साहित करने पर कार्य कर रही हैं। इसके अलावा पीरामल की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेश गौरेया, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, आरिफ राजाका, ईडीएम, श्री अब्दुल मजीद, प्रिंसीपल GETTI के साथ आगामी शिक्षा सम्बंधित कार्यों पर बातचीत की और रूपरेखा तैयार की। GETTI में हुई बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने नूंह के सभी ब्लॉकों के स्कूल की शिक्षा पद्धति पर विचार-विमर्श किया और एक अन्य बैठक की योजना बनाई।
Comments