नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह देश के सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी वैक्सीनेशन अभियान के हालात की जानकारी दी। मंत
्रालय ने बताया कि अब तक केंद्र की ओर से सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 49.85 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराकें भेजी जा चुकी हैंं। इसमें से अभी इनके पास 2.75 करोड़ खुराकें इस्तेमाल के लिए अभी बची हुईं हैं। आज सुबह जारी किए गए डाटा के अनुसार अब तक केंद्र ने सभी स्रोतों के जरिए देशभर में 49,85,51,660 खुराकें वितरित की हैं और 20,94,890 खुराकें अभी पाइपलाइन में हैं। मुहैया कराई गई कुल खुराकों में से 47,52,49,554 की खपत हुई है। इन आंकड़ों में उन खुराकों को भी शामिल किया गया है जो बर्बाद हो गई। हालांकि अभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास वैक्सीन की 2,75,88,573 खुराकें बची हैं जिनका इस्तेेमाल अभी किया जा सकता है। भारत में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दो वैक्सीन- कोवैक्सीन व कोविशील्ड के साथ 16 जनवरी को वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत हुई थी। अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,85,44,114 हो चुका है जिसमें से पिछले 24 घंटों में 61,09,587 वैक्सीन लगाई गईं। देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान में केंद्र सरकार की ओर से राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को पूरा समर्थन मिल रहा है और इस क्रम में केंद्र की ओर से इन्हें अब तक मुफ्त में वैक्सीन की खुराकें मुहैया कराई जा रही हैं। बीते 24 घंटों में देशभर में 30,549 नए कोरोना संक्रमित मिले और 422 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस अवधि में 38,887 लोग संक्रमण को हरा दिया और डिस्चार्ज किए गए। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक देश में कुल 3,17,26,507 संक्रमण के मामले आए और 4,25,195 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहींं देश में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या 3,08,96,354 है। फिलहाल देश में 4,25,195 सक्रिय मामले हैं ।
Comments