सडक निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने का आरोप

Khoji NCR
2020-12-10 10:48:16

पुन्हाना, कृष्ण आर्य पुन्हाना उपमंडल के बिछोर गांव से नवलगढ गांव तक बनाई जा रही सडक के निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने ठेकेदार पर घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि

डक निर्माण कार्य नियमों को ताक पर रख कर किया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों को भेजकर अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। बिछोर गांव निवासी समाजसेवी लखन शर्मा, साबिर, रोहताश, ऐडवोकेट इरशाद, समाजसेवी नसीम अहमद ने बताया कि गांव बिछौर से नवलगढ़ गांव तक करीब एक किलोमीटर सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। लोकनिर्माण विभाग ने इसका ठेका डीएमसी नाम की कंपनी को दिया है। उनका कहना है कि ठेकेदार अधिकारियों से मिलीभगत करके नियमों को ताक पर रख कर सडक़ निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि फिलहाल सडक़ पर तारकोल की रोडियां बिछाई जा रही हैै। जिनमें तारकोल नामात्र का है। जब उन्हें पता चला तो उन्होने मौके पर जाकर देखा कि सडक़ पैरों और हाथों से उखड़ रही है। सडक पर पर्याप्त मात्रा में रोड़ी तक नहीं डाली गई है और न ही सडक पर रोलर चलाया गया है। ग्रामीणो का कहना है कि तारकोल मिक्स रोड़ी डालने से पहले सडक पर पडी मिट्टी की सफाई होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हैं। बल्कि सडक़ पर पड़ी मोटी रोडियों पर ही तारकोल बिछाया जा रहा है। उनका कहना है कि अभी तक सडक़ बन रही है जब ये हाल है। एक-दो महिने बाद ही ये सडक खत्म हो जाऐगी। क्या कहते है अधिकारी लोकनिर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता बिलाल का कहना है कि कार्य नियम के अनुसार हो रहा है। गांव के कुछ लोग गर्म रोडिय़ों को पैरों से हटा देते है। उन्होने माना कि जिस कार्य के बारे में गांव के लोग आरोप लगा रहे हैं वह गलती से रोड पर ठंड़ी डल गई थी जिससे वह सडक़ पर चिपक नहीं सकी अब उसे ठीक कर दिया गया है।

Comments


Upcoming News