होडल, डोरीलाल गोला गांव भुलवाना में स्थित बृजरज स्कूल के मैदान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्यअतिथि के रूप में रूकूल के चेयरमैन मुकेश कुमार मौजूद थे जबकि अध्यक
षता स्कूल की नवनियुक्त प्रिंसिपल सीमा दहिया ने की। इस मौके पर स्कूल के मैदान में दर्जनों छायादार, हवादार व फलदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों व स्टॉफ को पौधों की देखभाल कर उन्हें वृक्ष बनाने की भी शपथ दिलाई गई। बृजरज स्कूल में आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान स्कूल के चेयरमैन मुकेश कुमार ने कहा कि अगर हमें पर्यावरण को शुद्ध रखना है तो अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने से ही हमारा कार्य समाप्त नहीं हो जाता हमें इनकी देखभाल भी अपने बच्चे की तरह करनी चाहिए। उन्होंने छात्रों व स्टॉफ के अध्यापकों को पौधों की देखभाल करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें रोजाना पौधों को सुबह व सांय पानी देकर इनकी रक्षा करनी होगी। कार्यक्रम के इस अवसर पर स्कूल मैदान में नीम, पीपल, एलावेरा के अलावा अन्य फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। इस मौके पर समाजसेवी गोविंद राम, खूबी राम, विद्यालय के डायरेक्टर पवन कुमार विद्यालय के चेयरमैन मुकेश कुमार के साथ-साथ पवन कुमार, प्रवक्ता साहब सिंह, अध्यापिका दीप्ति, गौरव, दुर्गेश कुमार, कीर्ति, शीला देवी के अलावा स्कूल के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने पौधे रोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पौधे लगाए।
Comments