चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों की काफी संख्या में भीड़ नजर आई। इस अवसर पर लोगों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर मनोवांछित फल पाने का प्रार्थना की। सावन माह के उपलक्ष
्य में मेवात का सुप्रसिद्ध प्राचीन पांडव कालीन शिव मंदिर पर आज सावन के नवें दिन महादेव वार सोमवार 02-08-21 को भोले बाबा का महाकाल के रूप में भव्य श्रृंगार , भस्म ,भांग , चंदन , त्रिशूल ,त्रिकुंड , रुद्राक्ष ,गुलाब,मोगरा और गेंदे के फूलो के साथ सुबह के भव्य श्रंगार किया गया और भोले बाबा की आरती की गई। भगवान शिव के श्रृंगार सेवा रुचिका गर्ग एवं अजय जी गर्ग,सक्षम गर्ग तावड़ू ने दी। जिसमें काफी संख्या के साथ लोगों ने भगवान शिव के आलौकिक भव्य श्रृंगार के दर्शन करें। भारी बरसात में डटी रही भक्तों की भीड़ लगातार सुबह से भारी बरसात होने के वजह से लोगों की भीड़ काफी संख्या के साथ देखने को मिली। लगातार भारी बारिश होने के बावजूद भक्तों ने भगवान शिव के ऊपर गंगाजल व दूध के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया तथा बेलपत्र खुशबूदार पुष्प भी अर्पित किए गए। सावन के दूसरे सोमवार के उपलक्ष्य में शहर के पास सटे गांव के लोग ऑटो रिक्शा,मोटरसाइकिल, गाड़ी लेकर आए और सारा पार्किंग स्थान खचाखच भरा हुआ मिला। शाम को बारिश रुक जाने के पश्चात महिलाओं ने भगवान शिव के ऊपर पानी के जेघड़ भी चढ़ाएं। इस मौके पर शिव मंदिर विकास समिति में पूरी तरह से व्यवस्था का ध्यान रखा।
Comments