तावडू, 2 अगस्त (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव डिंगरहेड़ी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से जल जीवन मिशन एवं जल शक्ति अभियान के तहत 1 कार्यक्रम का आयोजन किया गय
। इस कार्यक्रम का मंच संचालन खंड संयोजक संदीप शर्मा ने किया व छात्र एवं छात्राओं को जल के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि गांव में हो रहे जल जीवन मिशन योजना के तहत हो रहे घर-घर में पानी के कनेक्शन दिए जा रहे हैं। जिस से आमजन को काफी फायदा हुआ है और जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर को पानी का कनेक्शन भी दिया जा रहा है। जो की आम जनता के लिए बहुत ही जरूरी और हमारी इस मुहिम को जन जन तक पहुंचाने में हमारी बेटियां का योगदान रहेगा। जिला सलाहकार नरेन्द्र भारद्वाज ने बताया की इस योजना के तहत गांव में जो भी कार्य होगा वो गांव के ग्रामीणों की संतुष्टि के बिना अधूरा है। जल जीवन मिशन योजना के तहत जो भी कार्य हो वो गांव के लोगों के हित में हो उस से आम जनता खुश हो और सरकार की इस योजना का लाभ आम आदमी उठा सकें। खुर्शीद अहमद ने बताया की सरकार की ये योजना कारगर साबित हो रही हैं। इस योजना के तहत कोई भी घर बिना पानी के कनेक्शन के नही रहेगा और हर घर में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा इस मौके पर छात्र व छात्राओं से पूछा भी गया की सरकार की इस योजना के तहत आपके घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया है या नहीं सभी ने एक मत होकर बताया की हमें इस योजना का भरपूर लाभ मिला है। स्कूल के हेड मास्टर राजेन्द्र प्रसाद ने इस मौके पर आई जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की टीम का धन्यवाद किया। जिन्होंने जल संरक्षण का पाठ भी पढ़ाया और स्कूल के छात्र व छात्राओं को प्रेरित किया। वहीं छात्र-छात्राओं ने कहा कि वह गांव में जल संरक्षण के लिए ग्रामीणों को भी समझाएंगे और जल संरक्षण में भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ ललिता देवी, संतोष कुमारी, विनय, राजेश, राहुल आदि उपस्थित रहे।
Comments