विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर रैली निकाल कर महिलाओं को किया जागरूक।

Khoji NCR
2021-08-02 11:37:55

तावडू, 2 अगस्त (दिनेश कुमार): एस आर एफ फाउंडेशन व एमवे इंडिया के साथ मिलकर कुपोषण और एनीमिया जैसी बीमारी से निपटने के लिए पिछले 1 साल से प्रोग्राम चलाया जा रहा है। यह प्रोग्राम जिले के विभिन्न गा

वो में चलाया जा रहा है। जिसमें हर गांव से 1 पोषण मित्रा लगाई हुई है। जो गांव की महिलाओं और बच्चों को जागरूक करती हैं। जिसके अंतर्गत सोमवार को विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर गांव की महिलाओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। एस आर एफ फाउंडेशन के प्रोग्राम अधिकारी गुनानिधि मलिक ने कहा कि मां का दूध नवजात शिशु के कोमल अंगों तथा पाचन क्रियां के अनुरूप प्रकृति द्वारा निर्मित होता है। इसमें बच्चे की जरुरत के सभी पोषक तत्व उचित मात्रा में होते हैं। इन्हें शिशु आसानी से हजम कर लेता है और महिलाओं को सतनपन कराने के फायदे बताए गए। मलिक ने बताया कि जब 1 नई जिंदगी इस दुनिया में आती है तो वह बेहद ही नाजुक होती है। उसे जरूरत होती है सम्पूर्ण आहार की जो उसे मां के दूध से मिलता है। मां का दूध बच्चे के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जिन बच्चों को पर्याप्त समय तक स्तनपान कराया जाता है, उनका आइ क्यू तेज होता है साथ ही स्तनपान कराने से महिलाओं को भी कई फायदे होते हैं। वहीं जो महिलाएं बच्चे को स्तनपान नहीं कराती हैं, उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर फाउंडेशन की टीम से आबिद हुसैन, सागर बागड़ी, पोषण मित्रा और गांव की महिलाएं मौजूद रही।

Comments


Upcoming News