तावडू, 2 अगस्त (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव सिलखो के समीप 1 गाडी से 1 बाइक पर सवार होकर आए 3 अज्ञात लोगों ने हथियार के बल पर लाखों रूपए का सामान लूट लिया व गाडी को क्षतिग्रस्त कर भागने में कामयाब रहे
। पुलिस ने कंपनी के प्रोपराईटर की शिकायत पर अज्ञात 3 व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जिला गुरूग्राम बी 9-4०3 एक्सपीरियन हार्टसन सैक्टर 1०8 निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह फर्म केनपेक लोजिस्टिक धनकड मार्केट बिलासपुर चौक नियर ओल्ड टोल प्लाजा बिलासपुर का प्रोपराईटर है। उसने राजस्थान जिला हनुमानगढ के गांव भानगढ निवासी ड्राईवर मुकेश कुमार को गत 28 जुलाई को पूना से गुरूग्राम के लिए गाडी में माल लोड करवाया था। गत 31 जुलाई को 9 बजे के लगभग जब गाडी गांव सिलखो के समीप पहुंची तो गाडी में कुछ खराबी आ गई। मुकेश ने गाडी को सडक के साईड में खडा कर जांच करने लगा। उसी समय 1 बाइक पर 3 लोग आए और मुकेश के साथ मारपीट करने लगे। उक्त ने मुकेश को डराया और हथियार दिखा कर कहा कि जो भी उसके पास है उसे दे दो नहीं तो जान से मार दूंगा। उक्त गाडी के केबिन में चढ गए और गाडी में रखे 3 बैग जो कि उसके मित्र के थे उठाकर ले गए। जिनमें असल मार्कसीट, लाखों रुपये के नये कपड़े जो कि पूणे से खरीद किए थे, नौकरी के कागजात, अन्य जरूरी कागजात व कुछ आर्टिफिशियल महंगी ज्वेलरी थी। उसके बैग में 5 हजार रुपये नकद, 1 डीएल, कपडे, एक्सिस बैंक की पासबुक, 1 मोबाईल कीमत 12 हजार रुपये, 1 पेन ड्राईड था। उक्त ने गाडी का शीशा भी तोड़ दिया। पुलिस ने विनोद कुमार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Comments