स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए टीकाकरण करवाएं:- डीसी शक्ति सिंह

Khoji NCR
2021-08-02 11:21:00

नूंह 2 अगस्त:- उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि कोरोना अभी कम हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है। जिलावासी कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना करें और स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कोर

ना रोधी टीका जरूर लगवाएं। टीकाकरण से कोरोना संक्रमित होने की संभावना कम हो जाती है। अगर संक्रमित हो जाए तो बीमारी ज्यादा गंभीर रूप नहीं लेती। डीसी शक्ति सिंह ने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से सतर्क रहते हुए कोविड-19 नियमों की सख्ती से पालन करें, बचाव के उपायों को अपनाएं, घबराएं नहीं। स्वयं एवं अपने परिवारजनों की तथा अन्य लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत बाहर जाते समय मास्क अवश्य पहनें और दिन में कई बार साबुन व सेनेटाइजर से हाथों को अच्छी प्रकार से धोएं ,छींकते या खांसते समय नाक व मुँह ढकें। इसके अलावा, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करें। उन्होंने ने कहा कि अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ महसूस होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी की जा रही हिदायतों की पालना करें। टीकाकरण, सैंपलिंग व इलाज नागरिक अस्पतालों मेंं निशुल्क है। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से निरंतर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। बरसात के सीजन में कोरोना के अतिरिक्त जल जनित बीमारियों के फैलने की आशंका भी बढ़ जाती है। शरीर में किसी प्रकार के लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत नागरिक अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श करें।

Comments


Upcoming News