यासीन मेव डिग्री कालेज में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन

Khoji NCR
2021-08-02 11:20:36

कोविड-19 की गाईडलाइन के तहत होगा कार्यक्रम का आयोजन - डीसी शक्ति सिंह ने अधिकारियों की ली बैठक नूंह 2 अगस्त:- यासीन मेव डिग्री कालेज में जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन स्वास्थ्य सु

क्षा को मद्देनजर रखते हुए मनाया जाएगा। उपायुक्त शक्ति सिंह ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर लघु सचिवालय स्थित मीटिंग हॉल में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई और अलग-अलग कार्यों से संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में डीसी शक्ति सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 8 अगस्त से रिहर्सल शुरु करें तथा 13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह-2021 में मुख्यातिथि द्वारा राष्टï्रीय ध्वजारोहण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। हरियाणा पुलिस व होमगार्ड, डंबल शौ व पीटी शौ सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित नियमों की अनुपालना करते हुए जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन इस बार होगा जिसमें मुख्यातिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओं व शहीद के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। कोविड-19 के कारण कार्यक्रम में भागीदार फेस मास्क का प्रयोग करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। उपायुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विभागाध्यक्षों को स्वतंत्रता दिवस से सम्बंधित जो भी कार्य सौंपा गया है उसकी समय रहते तैयरियां पूर्ण कर ले। उन्होंने कहा कि फाईनल रिहर्सल व समारोह के दिन पीने के पानी की व्यवस्था जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी, एंबुलैंस की व्यवस्था सिविल सर्जन द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई की व्यवस्था नगरपालिका द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वंतत्रता दिवस कार्यक्रम में समारोह स्थल पर मुख्य मंच की मरम्मत का कार्य कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा। जबकि फूलदार पौधों के गमले जिला बागवानी विभाग तथा समारोह स्थल पर रंगोली का कार्य जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी की देखरेख में होगा। इस अवसर पर डिप्टी सीईओ गजेन्द्र सिंह, डीएसपी सुधीर तेनजा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया, जिला रोजगार अधिकारी रणजीत रावत, उप-निदेशक पशु पालन डा. नरेन्द्र सिंह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनीता मलिक, डीएफएससी सीमा शर्मा, सचिव रैडक्रास महेश गुप्ता, अशरफ मेवाती सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News