हथीन/माथुर : सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिंडकोला में वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में अनेक पौधे लगाए गए। प्रधानाचार्य विजयवीर ने
पने स्टाफ सदस्यों सत्यदेव, सुबे सिंह, राजबाला, कपिल, संदीप, मैन सिंह व मनोज के साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण में पीपल, जामुन, पलकन, सहजन आदि पौधे प्रत्यारोपित किए। उन्होंने इन पौधों के संभालने की जिम्मेवारी विद्यालय के समस्त अध्यापक व उनकी हाउस टीम को सौंपी। संस्कृत प्रवक्ता राजबाला ने बताया कि मानसून के समय पौधों के विकसित होने का सबसे उत्तम समय होता है, इसलिए विभागीय आदेशानुसार यह कार्य करके विद्यालय मुखिया व स्टाफ सदस्यों ने पर्यावरण की रक्षा, सुरक्षा और संभालने में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि आज विद्यालय में पौधारोपण करने में गड्ढे आदि खोदने में विशेष रुप से उमेद सिंह, बालकिशन व कुछ विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय मुखिया विजयवीर ने सीआरसी मिंडकोला के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों में भी पौधे वितरित करवाए और सभी विद्यालय मुखियाओं को अपने-अपने विद्यालय में पौधे लगवाने और उनकी बडे होने तक देखभाल करने के आदेश दिए।
Comments