नारनौल। उपायुक्त ने लघु सचिवालय के निरीक्षण के दौरान बीएंडआर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लघु सचिवालय के भवन को अच्छी तरह से मेंटेन किया जाए। जरूरत के अनुसार मरम्मत का कार्य समय पर
ोना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लघु सचिवालय मेंं शौचालयों की साफ-सफाई का समय-समय पर निरीक्षण करें। इस कार्य के लिए लगे कर्मचारियों को सख्त हिदायतेंं दी जाएं कि वे हर रोज बाथरूम की अच्छी तरह से सफाई करें। उन्होंने लघु सचिवालय मेंं लगी लिफ्ट को भी जल्द चालू करने के निर्देश दिए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। डीसी ने निर्देश दिए कि लघु सचिवालय में कमरोंं की अॅलाटमेंंट के अनुसार सभी कमरोंं की जानकारी के लिए डिस्पले बोर्ड को अपडेट रखा जाए। इसके बाद उपायुक्त ने लघु सचिवालय की छत पर लगे सोलर पैनल का भी निरीक्षण किया। इस पर उपायुक्त ने कहा कि जिन कार्यालयों में छत पर जगह उपलब्ध है उन सभी को इस तरह के सोलर उपकरणों को लगवाना चाहिए। इससे न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रख सकेंगे बल्कि दिनभर अबाधित बिजली सप्लाई होगी। यह बहुत ही अच्छा प्रोजेक्ट है।
Comments