श्रावण के दूसरे सोमवार को शहर के मंदिरों में भक्तजनों ने किया जलाभिषेक

Khoji NCR
2021-08-02 10:22:32

हथीन/माथुर : हथीन के विभिन्न मंदिरों में सोमवार को श्रावण का दूसरे सोमवार को भगवान भोले शंकर के भक्तों ने जलाभिषेक किया व विधि विधान अनुसार पूजा अर्चना की और मन्नतें मांगी। शहर के वार्ड नम्बर

6 स्थित पांच गांवों के प्राचीन बांके बिहारी मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, श्री राम मंदिर, देवी मंदिर, कुटी मंदिर, शिव मंदिर और कुंडा मंदिर तथा मेडी मंदिर पर सुबह से ही भक्तजनों का तांता लगा रहा। वहीं अधिकांश भक्तों ने सोमवार का उपवास भी रखा तथा भोले के भक्तों ने मंदिरों में जाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और विधि विधान अनुसार शिव परिवार की पूजा अर्चना की। भगवान भोले शंकर के भक्तजनों की मान्यता है कि सावन के सोमवार का बहुत अधिक महत्व होता है तथा सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। सोमवार का व्रत करने से भगवान शंकर की विशेष कृपा होती है। क्योंकि सावन का महीना भगवान शिव को अतिप्रिय होता है, जिस वजह से इस माह के सोमवार का महत्व सबसे अधिक होता है।

Comments


Upcoming News