नारनौल 2 अगस्त। विपिन कुमार हरियाणा सरकार की ओर से सभी बीपीएल तथा एएवाई कार्डधारकों को जून माह से सरसों के तेल की जगह 250 रुपए प्रति महीने की दर से सब्सिडी दी जा रही है। जिला में लगभग 28611 लाभार्थि
ों के बैंक खाता संख्या उनके परिवार पहचान पत्र में दुरूस्त न होने के कारण उनकी सब्सिडी राशि उनके बैंक खाते में नहीं जा रही है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार बीपीएल तथा एएवाई कार्डधारकों को तेल की जगह उनके खाते में जून माह से 250 रुपए प्रति महीने की दर से सब्सिडी दी जा रही है। जिला के लगभग 28611 लाभार्थियों के बैंक खाता संख्या उनके परिवार पहचान पत्र में दुरूस्त न होने के कारण उनकी सब्सिडी राशि उनके बैंक खाते में नहीं डाली जा सकी है। उन्होंने बताया कि जिन बीपीएल तथा एएवाई कार्डधारकों के बैंक खाता संख्या उनके परिवार पहचान पत्र में सही नहीं है अथवा दर्ज ही नहीं है, उनकी सूची खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र के राशन डिपो कार्यस्थल पर चस्पा करवा दी गई है। उन्होंने जिले के प्रत्येक बीपीएल तथा एएवाई राशनकार्ड धारक से अनुरोध किया है कि वह अपने राशन डिपो पर जाकर चस्पा सूची में अपनी डिटेल चैक करें। जिस भी कार्डधारक का नाम उस सूची में पाया जाता है वह तुरन्त अपने नजदीकी अटल सेवा केन्द्र में जाकर अपने परिवार पहचान पत्र में अपना बैंक खाता नम्बर सही करवाते हुए परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाना सुनिश्चित करें ताकि हरियाणा सरकार द्वारा सरसों तेल की एवज में 250 रुपए प्रति महीने की दर से दी जा रही सब्सिडी राशि की अदायगी उनके बैंक खाते में की जा सके।
Comments