रोजका मेव थाना प्रबंधक मनोज कुमार के नेतृत्व में मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी

Khoji NCR
2021-08-02 09:26:49

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह करीब आधा दर्जन धोखाधड़ी व डकैती की वारदातों को अंजाम देने के मामलों में वांछित व उद्धघोषित अपराधी ताहिर उर्फ मुजाहिद उर्फ चोर निवासी नई जिला नूंह को प्रबंधक था

ा रोजकामेव निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने किया गिरफ्तार पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 01.08.2021 को सहायक उप-निरीक्षक अशोक थाना रोजकामेव के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बाई का डंडा रोजकामेव से थाना रोजकामेव व थाना सदर अलवर राजस्थान के मुकदमों में वांछित व उद्धघोषित अपराधी ताहिर उर्फ मुजाहिद उर्फ चोर निवासी नई जिला नूंह को काबू करने मे सफलता हासिल की है । पुलिस ने अपराधी के खिलाफ कार्यवाही शुरु कर दी है । सहायक उप-निरीक्षक अशोक थाना रोजकामेव ने बतलाया की दिनाक 01.08.2021 को वह अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर नाका बाई का डंडा मौजूद था तभी गुप्त सूचना मिली की ताहिर उर्फ मुजाहिद उर्फ चोर पुत्र दीनू निवासी नई जिला नूंह जो आपके थाना के मुकदमों में वांछित व उद्धघोषित अपराधी है । जो सोहना की तरफ से एक सफेद बैलैरो गाङी में नूंह की तरफ जायेगा । जिस सूचना पर सहायक उप-निरीक्षक अशोक ने अपनी टीम की मदद से नाकाबंदी करके ताहिर उर्फ मुजाहिद उर्फ चोर उपरोक्त को काबू करके पूछताछ की । जो पूछताछ पर ताहिर उर्फ मुजाहिद उर्फ चोर उपरोक्त ने बतलाया की उस पर बंधक बनाकर डकैती डालने की वारदात को अंजाम देने के संबध मे थाना रोजकामेव में मुकदमा दर्ज है तथा इसके अतिरिक्त पूछताछ पर अलवर राजस्थान में वर्ष 2018 में बंधक बनाकर डकैती डालने की 2 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया । पूछताछ पर आरोपी से और वारदातों के खुलासा होने की सम्भावना है । रिकॉर्ड अनुसार उपरोक्त आरोपी थाना रोजकामेव के मुकदमें में पी0ओ0 है । उपरोक्त आरोपी के खिलाफ नियमानुसार थाना रोजकामेव में कार्यवाही शुरु कर दी है व आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना संबधित पुलिस को दी गई है । आरोपी को आज पेश अदालत किया जायेगा ।

Comments


Upcoming News