खोजी/सुभाष कोहली कालका। गुर्जर समाज की ओर से टगरा हंसुआ गावं में पौधारोपण के अंतर्गत 66 पौधे लगाए गए। जिनमें अमरुद, निम्बू, अनार, पपीता, इमली, चीकू आदि पौधे शामिल थे। नरेश कसाणा ने अपने पर्यावरण
संदेश में कहा कि पर्यावरण को बचाना है तो पौधारोपण सबसे जरूरी ओर एकमात्र उपाय है। इसलिए हम सबको पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आकर किसी भी खुशी के मौके को पर्यावरण संरक्षण के साथ जोड़ते हुए पौधारोपण कर मनाना चाहिए। रिंकू गंधवाल, गोला गंधवाल, गुरचरण प्लेसर, मोहित कसाणा, नरेश कसाणा ने मिलकर एक बाग की शुरुआत की ओर कहा कि अगले साल हमारा 200 पौधे लगाने का लक्ष्य रहेगा।
Comments