सोनू नूंह। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव गौरव अंतिल ने बताया कि मौसम की स्थिति को देखते हुए धुंध व कोहरे के दौरान सफर को सुरक्षित बनाने के लिए वाहन चालकों से अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए
ुछ एहतियाती उपायों की अनुपालना करने का आग्रह किया है। आरटीए सचिव ने इस संबंध में आज यहां जारी एक एडवाइजरी में बताया कि यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे ड्राइविंग से पहले मौसम के पूर्वानुमान की निगरानी करने के बाद ही गंतव्य के लिए प्रस्थान करें। धुंध में एहतियाती उपायों से आप स्वयं ही नहीं बल्कि दूसरे को भी सुरक्षित रखेंगें। उन्होंने धीमी और रक्षात्मक ड्राइविंग पर बल देते हुए कहा कि जितना लोग नियमों का पालन करते हुए सावधानी से वाहन चलाएंगे, उतना ही सफर सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि मोटर चालकों को आगे जाने वाले वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखना चाहिए और फॉग लाइट्स व इंडीकेटरस को लगातार ऑन रखना चाहिए। उन्होंने चालकों से लॉ-बीम पर हेड-लाइट्स के साथ ड्राइव करने का भी अनुरोध किया है क्योंकिे हाई-बीम धुंध व कोहरे में बैक रिफलेक्ट कर विजिबलिटी को बाधित करती है, इससे हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि डिपर का प्रयोग करें व वाहन तेज गति से न चलाएं।
Comments