शिक्षकों की भर्ती करे प्रदेश सरकार : आफताब अहमद

Khoji NCR
2021-08-02 08:51:26

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह हरियाणा कांग्रेस के विधायक दल के उप नेता नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने प्रदेश की बीजेपी जेजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में शिक्षकों की कम

ी को पूरा करने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करे। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद सालाहेडी गांव के ग्रामीणों के साथ गांव के स्थानीय स्कूल के 12 वी तक अपग्रेड होने के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें फूल माला और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और विधायक का शुक्रिया करते हुए कहा कि आफताब अहमद शिक्षा के प्रति समर्पित हैं, बता दें कि कल दिहाना गांव के स्कूल अपग्रेड होने के पश्चात विधायक का दिहाना में स्वागत किया गया था, दोनों स्कूलों को आठवीं से सीधे 12 वीं तक अप ग्रेड किया गया है। विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि ये सुखद है कि स्थानीय लोग अब स्कूलों के महत्व को समझने लगे हैं, लोगों की खुशी बता रही है कि मेवात में तालीम का दीप अब जगमग होने लगा है। विधायक ने अभी भी दो दर्जन स्कूलों को अप ग्रेड करने के लिए प्रदेश सरकार को मांग पत्र सौंप रखा है। इस दौरान चौधरी आफताब अहमद ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मेवात में शिक्षकों की घोर कमी है जिसे पूरा करना बड़ा जरूरी हो गया है क्योंकि बीते एक साल से स्कूल बंद होने के कारण छात्रों की समस्या गंभीर हो चुकी है। उनकी पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए अब शिक्षकों की कमी को दूर करना जरूरी हो चला है। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस सरकार में मेवात की तालीम की बेहतरी और जरूरत को देखते हुए मेवात कैडर बनवाया था, जो पूरे देश में अपनी तरह का पहला कैडर था। मेवात कैडर में खूब भर्तियां की गई थी और स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिला था। लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी ने सात सालों से कोई जेबीटी शिक्षक भर्ती नहीं की है जो सरकार की मंशा व मानसिकता पर सवाल खड़े करता है। नई भर्ती तो दूर मेवात से शिक्षकों का तबादला भी अन्य जिलों में कर दिया गया। आफताब अहमद ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द मेवात कैडर में भर्ती करे ताकि शिक्षकों की घोर कमी को पूरा कुछ हद तक किया जा सके। उन्होंने जिले में उर्दू शिक्षक भर्ती करने की मांग भी रखी है। उन्होंने कोरोना काल के बाद छात्रों के ड्रॉप आउट दर को कम करने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है। इस दौरान पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने कहा कि चौधरी आफताब अहमद लगातार इलाके की तालीम के लिए काम कर रहे हैं, जल्द कुछ और अधिक स्कूल उप ग्रेड कराए जायेंगे। इस दौरान सालहेड़ी गांव से इल्यास सरपंच, इल्यास ठेकेदार, लियाकत सरपंच, मौलवी हसन, हाजी बशीर, समसूद्दीन, लीडर, साहुन, जुबैर, शरीफ, शौकत, हन्ना, आसू, इदरीश, आफाक एनएसयूआई, इरशाद, इमरान, समीर, अरशद, राशिद जबकि दिहाना से अजमत पूर्व सरपंच, आमीन पूर्व सरपंच, असरु, नवाब लंबरदार, नसरू, हाजी शेर खान, असरफ, समसू, हसन, मूसें खां, अजमत, कायम सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

Comments


Upcoming News