नाईट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-08-01 12:12:38

हथीन/माथुर : पुलिस प्रवक्ता संजय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्री को पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के आदेशानुसार राज्य में नाईट डोमिनेशन के लिए विशेष सतर्कता से गश्त एवं चैकिंग करने के आद

श पारित हुए थे, जिनकी अनुपालना करते हुए पुलिस कप्तान पलवल के कुशल मार्ग-दर्शन में जिला पुलिस द्वारा समस्त पुलिस बल में से लगभग 75 प्रतिशत पुलिस बल को अपराध रोकने के उद्देश्य से तैनात किया गया। इस दौरान स्पेशल नाके, पैदल गश्त पार्टी, मोटरसाईकिल पैट्रोलिंग पार्टी, चोपहिया वाहन पार्टी तथा-पर्यवेक्षण अधिकारी पार्टी को लगाया गया। उक्त पुलिस पार्टियों द्वारा प्रभावी चैकिंग कर वाहनों को चैक किया गया। नाईट डोमिनेशन के दौरान जिला पुलिस द्वारा होटल, रेस्टोरेंट धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन वगैरह 240 सार्वजनिक स्थानों को गहनता से चैक किया गया, नाकाबंदी व व्हीकल चेकिंग के दौरान जिला पुलिस द्वारा कुल 1808 व्हीकल की गहनता से चेक किए गए, इसके अलावा थाना बहीन पुलिस ने जानलेवा हमला की धारा के तहत दर्ज मामले में फरार बेल जंपर आरोपी मुनारीफ निवासी कोट को काबू किया तो वही थाना मुंडकटी पुलिस ने वर्ष 2003 के जुआ अधिनियम के अंतर्गत थाना सदर पलवल में दर्ज मामले में फरार बेल जंपर आरोपी सतवीर निवासी गांव सोलाका को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस पलवल ने बिना लाइसेंस के अवैध शराब रखने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करके 64.5 बोतल अवैध शराब बरामद की गई हैं। इस संबंध में 3 मामले दर्ज करते हुए तीन आरोपी दुलीचंद पुत्र रघुवीर निवासी गांव धतीर, रोहित निवासी बेढा पट्टी होडल व विजन पुत्र मूलचंद निवासी लोहिणा को गिरफ्तार किया गया है, थाना उटावड़ पुलिस ने एक मामले में आरोपी साबिर निवासी रूपड़ाका को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में नियमअनुसार गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आईपीसी की सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। वहीं थाना हथीन पुलिस ने चोट पहुंचाकर लूट मामले में आरोपी सलीम निवासी धीरनकी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान 10 पर्चा अजनबी काटे गए। इस प्रकार जिला पुलिस ने नाइट डोमिनेशन के दौरान कुल 4 मामले दर्ज करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संजय ने जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस अधीक्षक पलवल, जिला पलवल को अपराध मुक्त करने में लगातार प्रयासरत हैं और उनके दिशा-निर्देश में पलवल पुलिस असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने की कवायद में पूरी तरह से जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक साहब ने भी आमजन से अपील की है कि अपराध मुक्त पलवल बनाने में आमजन भी अपना सहयोग करें।

Comments


Upcoming News