सोनू नूह। शहर के अड़बर चौक पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। इसी वजह से तावडू और होडल रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई वहीं दिल्ली आगरा रोड पर भी वाहन है धीमी गति से चलते नजर आए नूह में जाम की स
थिति आम बात हो गई है। जबकि शहर के मुख्य अड़बर चौक पर सरकार ने खानापूर्ति के लिए ट्रैफिक सिग्नल में लगा रखे हैं। वह सिर्फ दिखावे के लिए ही सीमित है। लोगों के आग्रह करने पर भी सिंगल अभी तक शुरू नहीं किए गए है। इसी वजह से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिन भर यहां से उपायुक्त सहित तमाम प्रशासन का आवागमन रहता है। लेकिन इस जाम से उनको कोई लेना देना नहीं है। लोगों को कहना है कि अड़बर चौक से जब कोई अधिकारी या वीआईपी गाड़ी यहां से जाती है तो ट्रैफिक पुलिस वाले भी तैनात हो जाते हैं। इसके बाद जवान दिखाई नहीं देते है। बता दें कि नूह शहर के अड़बर व तावडू रोड बहुत ही व्यस्त चोक है । यहां पर सैकड़ों वाहनों के आना जाना रहता है। आज बृहस्पतिवार को अड़बर चौक से लेकर अड़बर गांव तक व उजीना में भी जाम बना रहा लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज धर्मवीर ने बताया कि होडल पलवल व केएमपी पर वाहनों को आना जाना नहीं है। इस वजह से सारे वाहन आगरा से आने वाले नूह होडल रोड से गुजर रहे है। इसी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। जल्दी समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
Comments