सहगल फाउंडेशन संस्था ने एचडीएफसी परिवर्तन के तहत पंद्रह गांवों में लगाए पेड़ पौधे।

Khoji NCR
2021-08-01 11:55:25

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।एस एम सहगल फाउंडेशन के एचडीएफसी परिवर्तन परियोजना के तहत फिरोजपुर झिरका खण्ड के 15 गांवो में 1200 पॊधे लगवाए गए। जिसमे- शहतूत, अनार,बादाम पापड़ी, उल्लू नीम, सिरस,नीम देश

, पीलखन, बोगण बेल, गिलोय आदि पोधे जो गांव में पंचायत सदस्यों, एसएचजी ग्रुप, आंगनवाड़ी, वीडीसी कमेटी, व एसएमसी कमेटी के सहयोग से लगाए गए जिससे पर्यावरण को साफ रखने में मदद मिल सके। इन में छायादार, फलदार व ओषधि पोधो को लगाया गया। ताकि वातावरण के साथ लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर बनाने में मदद मिल सके। सहगल फाउंडेशन से नासिर हुसैन ने लोगों से आह्वान किया कि सभी अपने गांव व प्लाट की खाली जगह में पोधे जरूर लगाएं तथा उनकी उचित देख भाल जरूर करे ताकि हम अपने बच्चो को सुरक्षित वातावरण छोड़ सके। हर खुशी के मौके पर हमें पेड़ लगाना चाहिए। इस मौके पर ग्राम विकास समिति व एसएचजी के सदस्यों का सहयोग लिया गया। इस पोधा रोपण अभियान में सहगल फाउंडेशन से कैलाश गुप्ता,रवि कुमार, जयवर्धन, सगीर अहमद, कपिल कुमार, आरिफ हुसैन व उर्मिला गुप्ता शामिल रहे।

Comments


Upcoming News