नाईट डोमिनेशन अभियान एसपी जोरवाल ने लिया जायजा

Khoji NCR
2021-08-01 11:52:33

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। जिला रेवाड़ी पुलिस ने पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल के नेतृत्व मे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बीती रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक नाईट डोमिने

शन चलाया, जिसमें जिला पुलिस रेवाड़ी द्वारा चैकिंग पार्टियां और नाकाबंदी करके विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की गई। जो प्रत्येक थाना क्षेत्र के अनुसार अपराध की रोकथाम के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक थाना और चौकी इंचार्ज और थाना चौकी में तैनात फ़ोर्स नाकाबंदी और चैकिंग में रही। पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों और नाकाबंदी पर आने जाने वाले वाहनों को गहनता से चैक किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने नाईट डोमिनेशन के दौरान स्वयं जिला रेवाडी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सभी पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियों को मेहनत, ईमानदारी और पूरी निष्ठा के साथ पुलिस कार्य करने के लिए निर्देश दिए। अभियान के तहत पुलिस द्वारा रात को 10 बजे से तड़के चार बजे तक कुल 201 सार्वजनिक स्थानों को चैक किया गया है तथा 110 व्यक्तियो के पर्चा अजनबी भरे गए है। चैकिंग के दोरान 1786 वाहनों की जांच की गई, इनमें से 59 वाहनों के चालान काटे गए तथा 6 वाहनो को इम्पाऊण्ड किया गया है। इसके अलावा 7 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अभियान के दौरान ही थाना माडल टाऊन,सीआईए रेवाड़ी व थाना कसौला पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ अलग-अलग मामलों में कार्यवाही करते हुए कुल दो आरोपियों को गिरफ्तार करके कुल 41 बोतल 3 पव्वा अवैध शराब बरामद की। इसके अलावा थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने सट्टा खाई वाली करने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से कुल 640/- रूपए बरामद किये। इसी प्रकार थाना थाना कसौला पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 520 ग्राम गांजा बरामद किया है। इसी कड़ी में थाना रामपुरा व थाना जाटूसाना पुलिस ने अगल-अलग मामलो के दो उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रेवाडी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रात में अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना तथा अपराधिक तत्वों के अंदर कानून का भय पैदा करते हुए आमजन को सुरक्षित रखना है। जिला पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलती रहेगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा की समय-समय पर पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन अभियान चलाने से आपराधिक और असामाजिक तत्वों में किसी भी गलत कार्य को करने का भय रहता है जिससे अपराध होने की सम्भावना कम हो जाती है। अपराधों पर रोकथाम लगाने व आम जन की सुरक्षा को लेकर जिला रेवाड़ी पुलिस इस प्रकार के अभियान आगे भी चलती रहेगी।

Comments


Upcoming News