विरोध नहीं सहयोग से होगा हर समस्या का समाधान, जल निकासी के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद : राजदीप फौगाट

Khoji NCR
2021-08-01 10:51:53

अधिक बारिश के कारण हुई परेशानी, जलनिकासी के लिए लगातार प्रयासरत है जिला प्रशासन, शीघ्र होगा समाधान: राजदीप फौगाट ...... हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट ने शहर में जलभराव क्षेत्रों का दौरा कर

निकासी के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की चरखी दादरी, 1 अगस्त: दादरी के पुर्व विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट ने कहा है कि समस्या का समाधान विरोध से नहीं बल्कि सहयोग से ही सम्भव है। भारी बारिश के कारण दादरी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बनी जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पुरी तरह मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। जल्द ही बारिश के पानी की निकासी करवा दी जाएंगी।पुर्व विधायक राजदीप फौगाट ने आज जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सुरेश श्योराण व एसडीओ प्रतीक कुंडु सहित अन्य अधिकारीगण के साथ दादरी शहर में जलभराव से ग्रस्त विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और प्रशासन द्वारा जल निकासी के लिए किए जा रहें प्रबंधों की समीझा भी की। जलभराव प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद चेयरमैन राजदीप फौगाट ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा जल निकासी के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। इस वर्ष बारिश भी अन्य वर्षों की तुलना में अधिक हुई है। जिस कारण शहर के मुख्य बाजार सहित कुछ स्थानों पर अधिक जलभराव होने से लोंगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि शहर के ऐसे हिस्सों को भी चिन्हित कर लिया गया है और वहां पर अतिरिक्त पम्प सैट लगाने के लिए दिशा-निर्देश भी दे दिए गए है। जल्द ही शहर की स्थिति सामान्य हो जाएगी। बाक्स: मास्टर प्लान से ही होगा स्थाई समाधान: राजदीप हाऊसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट ने कहा है कि दादरी शहर की मौजूदा सीवरेज प्रणाली बहुत पुरानी हो गई है। शहर की जनसँख्या मे हुई बढ़ोतरी के कारण अब ये पुरानी लाईने नाकाफी है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए दादरी शहर की सीवरेज समस्या के स्थाई समाधान के लिए मास्टर प्लान तैयार करवाया जा रहा है।

Comments


Upcoming News