ओबीसी वर्ग को मेडिकल एजुकेशन में 27% आरक्षण मिलने पर ओबीसी वर्ग में खुशी की लहर

Khoji NCR
2021-08-01 10:39:05

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग को मेडिकल एजुकेशन में 27% आरक्षण मिलने पर शहर के समस्त ओबीसी वर्ग के लोग व भाजपाइयों में खुशी की लहर है। इस अवसर पर खंड के बड़े गांव बस

में सभी ओबीसी वर्ग के लोगों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और आपस में लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की। वही ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री रमेश आर्य ने बताया कि यह मसला पिछले आठ-दस सालों से कोर्ट में अटका हुआ था। जोकि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने इस मसले को सुलझाकर ओबीसी वर्ग के बच्चों को पढ़ने के लिए राह आसान कर दी गई है।अब उन्हें मेडिकल एजुकेशन में एडमिशन लेने के लिए किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब हर विद्यार्थी पढ़ लिख कर आगे बढ़कर अपना सपना साकार कर सकेगा, प्रदेश सरकार के इस कदम से यह बात साफ साबित होती है कि सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य कर रही है और बिना भेदभाव के सभी वर्गों के लोगों का ख्याल रख रही है। इस मौके पर हरपाल,जयपाल,हन्ना सरपंच, पवन,जितेंद्र,जैकम सहित काफी संख्या के साथ ओबीसी वर्ग तथा बसई गांव के लोग मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News