कुरुक्षेत्र, 1अगस्त (सुदेश गोयल) : यूथ ब्लड डोनर ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष सुमित खत्री से रात के 10 बजे फ़ोन के द्वारा मिथुन समाना को सूचना मिलती है कि पवन हॉस्पिटल लाडवा में दाखिल मरीज रामकुमार उम्
32 साल को AB+ प्लेटलेट्स की एमरजेंसी में जरूरत है। सूचना मिलते ही मिथुन समाना व सौरव सिरसमा ब्लड बैंक में पहुंचते है और प्लेटलेट्स दान करते है। रक्तदान करते हुए उन्होंने बताया कि वह 53वीं बार रक्तदान कर रहे है और रक्तदान से शरीर में किसी तरह की कोई कमजोरी नही आती अपितु इस से हमें भी फायदा ही होता है। सौरव सिरसमा ने बताया कि वह समय समय पर संस्था से जुड़े व्यक्ति रक्तदान करते रहते है और हमारे एक यूनिट रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। संस्था अध्यक्ष अशोक सिंघल ने बताया कि दुनिया मे रक्त ही एक ऐसी चीज है जिसे कृत्रिम तरीके से नही बनाया जा सकता। इंसान द्वारा ही रक्तदान कर के इंसान की जान बचाई जा सकती है इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिये।
Comments