युवा प्रदेशाध्यक्ष गौरव बख्शी के नेतृत्व में यमुनानगर में किया प्रदर्शन -सैंकड़ों युवाओं के क़ाफ़िले के साथ पहुँचे मंत्री आवास -पुलिस के साथ एक घंटे तक चली बहस कुरुक्षेत्र,31 जुलाई (सुदेश गो
यल):आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने आज हरियाणा के शिक्षा मंत्री कँवरपाल गुज्जर के निवास का घेराव किया।आम आदमी पार्टी ने २०० यूनिट बिजली व ट्यूबवेल कनेक्शन मुफ़्त मुहैया करवाने के लिए हरियाणा की भाजपा सरकार के विरोध में प्रदेश व्यापी प्रदर्शन की कॉल की थी।जिसमें सभी विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर सम्मिलित हुई। आप यूथ विंग के प्रधान गौरव बख्शी ने शिक्षा मंत्री के यमुनानगर स्थित आवास को यमुनानगर अध्यक्ष नीरज भाटिया , उप अध्यक्ष जावेद खान मुखिया व सैंकड़ों युवाओं के साथ घेराव किया।यमुनानगर ज़िले के चेयरमैन सुशील जैन,ज़िलाध्यक्ष योगेन्द्र चौहान,कुलविंदर राणा,कुणाल गाबा मुख्य रूप से मौजूद रहे। सैंकड़ों युवाओं का क़ाफ़िला मोटरसाइकल व कारों में शहर के बीच से होते हुए मंत्री आवास पर पहुँचे।पुलिस बल को अंदाज़ा नहीं था कि युवा इतनी बड़ी संख्या में भाग लेंगे।अफ़रा तफ़री में पुलिस बल की ३ बसें भरकर आयीं व युवाओं को मंत्री आवास से दूर लेकर जाने का प्रयास किया। गौरव बख्शी ने कहा कि इस सरकार के मंत्री सत्ता के नशे में इतने चूर हो चुके हैं कि आम जनता के दर्द की आवाज़ उन तक नहीं पहुँच रही।समाज के हर वर्ग को परेशान करने का काम इस सरकार ने किया है।आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी युवाओं को प्राथमिकता देगी व हरियाणा की राजनीति में बड़ा बदलाव लाने का काम करेगी।
Comments