धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। शनिवार को गांव नांधा में लखन देवी सरपंच की अध्यक्षता में सद्भावना जागरूकता कार्य्रकम आयोजित किया गया, जिसमें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। एडवोकेट कैलाश चंद ए
्वोकेट ने लोगों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान सुझाए। उन्होंने सरकार की ओर से विभिन्न वर्गों के कल्याण के चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए महिलाओं को इनका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने पेंशन योजना, ऋण सुविधा को लेकर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य महिला वित्त एवं विकास निगम द्वारा विधवा महिलाओ को स्वावलम्बी बनाने के लिये बैंकों के माध्यम से 3 लाख रुपये तक का ऋण दिए जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि आप अपनी समस्या को लेकर पहले अधिकारियो के समक्ष जाए और अगर समाधान ना हो तो न्यायालय की शरण लें। इस कार्यक्रम में मुख्य् रूप से संतोष देवी, पुष्पा देवी, मिथलेश देवी आदि शामिल हुए।
Comments