सभा और रिटायर्ड कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता (छाया : माथुर)

Khoji NCR
2021-07-31 10:52:04

शहीदाने सभा व रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने मनाया शहीद उधम सिंह का बलिदान दिवस हथीन/माथुर : स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह परिसर में अखिल भारतीय शहीदाने मेवात सभा एवं रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने स

युक्त रूप से अमर शहीद उधम सिंह का बलिदान दिवस मनाया। इस अवसर पर उनके चित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रृद्धांजलि दी गई। वहीं विभिन्न वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीद उधम सिंह की देशभक्ति प्रेरणादायक है। जिन्होंने जलियावाला बाग कांड के दोषी जनरल डायर को इंग्लैंड जाकर भरी सभा में अंधाधुंध गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतारकर अपने अदम्य सहास का परिचय दिया। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे देशभक्तों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बलिदान से सबक लेना चाहिए। शहीद उधम सिंह ने अथा देशभक्ति भाव से देश की खातिर अपना सर्वस्व अर्मपण कर दिया। देश के प्रति उनके बलिदान से हम सबको सीख लेकर आजादी के महत्व को समझना चाहिए। शहीद उधम सिंह जैसे सैंकडों अमर शहीदों की जीवन गाथाओं से आज की युवा पीढि को अवगत कराना चाहिए ताकि उनके अंदर भी देशभक्ति की भावना उत्पन्न हो। इस अवसर पर सरफुद्धीन खान मेवाती, मौहम्मद जकरिया मलाई, असगर पचानका, धनीराम पहलवान मढनाका, करतार सिंह मढनाका, उदय सिंह फिरोजपुर राजपूत, जवाहर रावत पहाडी, अजमत मोहदमका सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News