हथीन/माथुर : पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी हथीन की सडकों पर ओवरलोडिड वाहनों का दौडना बदस्तुर जारी है। ये हालात तो तब हैं जब पुलिस समय समय पर इन वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाती रहती है और क
फी वाहनों को इम्पाऊंड कर भारी भरकम जुर्माना तक लगाया जा चुका है। इसके बावजूद भी ओवरलोडिड वाहन चालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि अधिकांश ओवरलोडिड वाहन हथीन से होते हुए जिला मुख्यालय पलवल जाते हैं और वहां की सडकों पर बेखौफ होकर चलते हैं। जबकि जिला मुख्यालय पर सम्बंधित विभाग के अधिकारी बैठते हैं। अधिकारियों के मूकदर्शक बने रहने के कारण ही ओवरलोडिड वाहनों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इन ओवरलोडिड वाहनों के कारण अब हथीन पलवल व हथीन उटावड रोड जगह-जगह से क्षतिग्रस्त भी होने लगा है। चूंकि अब बरसात का मौसम शुरू होने वाला है ऐसे में सडकें और ज्यादा क्षतिग्रस्त होंगी। लोगों की मांग है कि इन ओवरलोडिड वाहनों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए।
Comments