5 घंटे के पश्चात काटी एमएलआर हथीन/माथुर : हथीन थाना अंर्तगत गांव जनाचौली निवासी एक महिला ने सीएचसी हथीन में रात्रि डयूटी पर तैनात चिकित्सक पर कथित रूप से आरोप लगाते हुए कहा है कि वह यहां शाम 5 ब
े अपने बच्चे का मैडीकल कराने के लिए आई थी, लेकिन उसके बच्चे का मैडीकल नहीं किया जा रहा है। कभी इधर भेज देते हैं तो कभी उधर। कभी कहते हैं कि पुलिस को बुलाकर लाओ और जब पुलिस को बुलाकर लाए तो भी मैडीकल नहीं काटा। पीडिता का आरोप है कि चिकित्सक ने उसके साथ र्दुव्यवहार किया, उसे यार कहकर सम्बोधित किया, इतना ही नहीं बल्कि गार्ड से धक्का देकर बाहर निकालने का प्रयास किया तथा जब वह उनके र्दुव्यवहार का अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगी तो मोबाइल को भी छीनने का प्रयास किया। उसने बताया कि जब आपको यानि की संवाददाता को फोन किया और एक एएसआई आया तब जाकर उक्त चिकित्सक ने उसके बच्चे का मैडीकल किया। पीडिता ने बताया कि एएसआई के साथ भी उक्त चिकित्सक ने र्दुव्यवहार किया है। इस बारे में जब उक्त एएसआई से पूछा तो उन्होंने कैमरा के सामने तो बोलने से इंकार करते हुए कहा कि चिकित्सक भी सरकारी अधिकारी है। कैमरे के सामने मैं कुछ नहीं कह सकता है, हां इतना अवश्य कह सकता हूं कि चिकित्सक का पहला फर्ज होता है मरीज का इलाज करना और यदि पुलिस नहीं आती है तो निर्धारित फीस लेकर मैडीकल काटने का इनका अधिकार है। लेकिन इसके बावजूद भी उक्त चिकित्सक ने अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया। पीडिता ने जो गुप्त रूप से अपने मोबाइल द्वारा जो वीडियो बनाई थी वो उसने संवाददाता को उपलब्ध कराई हैं, वे वीडियो आप खबर की प्रतिक्रिया में देंखे और सुनें और फिर स्वंय ही निर्णय लें कि क्या उक्त चिकित्सक का व्यवहार एक चिकित्सक के रूप में सही था। जबकि चिकित्सक को लोग भगवान का दर्जा देते हैं, लेकिन उक्त वीडियो के हिसाब से उनका कोई और ही दर्जा दिखाई दे रहा है। पीडित महिला ने उक्त चिकित्सक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
Comments