14 सैंटरों से बांटे जाएंगे फलदार पौधे हथीन/माथुर : जिले के 130 गांवों में केबीसी संस्था के सहयोग से सस्टेनेबल ग्रीन इनिशिएटिव (एसजीआई), फलदार पौधारोपण करने वाली संस्था तथा वन ट्री प्लान्टिड द्व
रा लगभग 3 लाख फलदार पौधारोपण का शुभारम्भ डॉ शिवसिंह रावत एसई सिंचाई विभाग गुरूग्राम ने कुसलीपुर गांव से किया। इस मौके पर डा. शिवसिंह रावत ने कहा कि हमारा प्रयास है की फलदार पौधारोपण से किसानों एवं गांवों को खुशहाल तथा आत्म निर्भर बनाया जाए, इससे पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। डा. रावत ने किसानों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाने की अपील की। डा. शिवसिंह रावत ने कहा की पेड हमे मुफ्त में ओक्सिजन देते हैं। जबकी कोरोना के दौरान ओक्सिजन पैसों से भी नही मिल पा रही थी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्षय पलवल जिले के गांवों में हर साल 5 लाख फल वाले पौधे लगवाने का है। फल वाले पौधों के बारे मे एसजीआई के कैप्टन राजिन्द्र एवं कृषि विभाग से सेवानिवृत डॉ महाबीर मलिक ने विचार प्रकट किए। कृषि विशेषज्ञ डॉ महावीर मलिक ने किसानों को कृषि संबंधित जानकारी दी। केबीसी संस्था के प्रधाम वेदराम रावत एवं विक्रम सौरोत ने केबीसी संस्था के द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्यों के बारे में बताया और किसानो से पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। शिवसिंह रावत ने आज जिले के गांव कुसलीपुर, फुलवाडी, अलावलपुर व जनौली में पौधारोपण किया। कार्यक्रम में केबीसी से हुकम सिंह, एडवोकेट विक्रम सिंह, रविंद्र, तरुण, एडवोकेट राजेश रावत, एडवोकेट अभय सिंह, अजय सिंह, कैप्टन बिजेन्दर पोसवाल, वेदपाल पार्षद, सुरेन्द्र कौशिक, ज्ञान सिंह सूबेदार, पुरषोत्तम लाल खंडेलवाल, रामी प्रधान, भुदेव सरपंच, किसान मोर्चा पलवल के जिला प्रभारी सुन्दर सरपंच एवं सभी पदाधिकारी, रश्मी सहरावत आदि गणमान्य उपस्थि थे।
Comments