नूंह, 31 जुलाई:- उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह कहा है कि सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए आगामी 9 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। इस पुरस्कार की घोषणा 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पर की
जाएगी। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने पुरस्कार के लिए आवदेन की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने और मजबूत एवं एकजुट राष्ट्र के कार्य में योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार के लिए आगामी 9 अगस्त तक ऑनलाइन आवदेन किया जा सकता है और पुरस्कार की घोषणा 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर की जाएगी। इस पुरस्कार के तहत पदक और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। पुरस्कार के साथ मौद्रिक अनुदान या नकद पुरस्कार प्रदान नही किया जाता। उन्होंने बताया कि भारत का कोई भी नागरिक धर्म, जाति, लिंग, जन्म स्थान, आयु या व्यवसाय और किसी भी संस्था एवं संगठन के भेदभाव के बिना पुरस्कार के लिए आवेदन करने का पात्र है। सभी इच्छुक आवेदनकर्ता गृह मंत्रालय की वेबसाइट www.nationalunityaward.gov.in डब्लूडब्लूडब्लू.नैशनलयूनिटीअवार्ड.एमएचए.जीओवी. इन पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन या सिफारिशें जमा की सकते है। यह पुरस्कार बहुत ही दुर्लभ और अत्यधिक योग्य मामलों को छोडकर मरणोपरांत प्रदान नहीं किया जाता।
Comments