ई-पौधशाला एप के माध्यम से नजदीक नर्सरी से ले सकते हैं पौधे : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह

Khoji NCR
2021-07-31 08:21:38

- स्वच्छ व शुद्ध वातावरण के लिए प्रत्येक नागरिक करें पौधारोपण : उपायुक्त - जल शक्ति अभियान के तहत रोपित किये जा रहे पौधे नूंह 31 जुलाई। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वा

ा ई-पौधशाला एप लांच किया गया है। इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति पौधा ऑनलाइन आर्डर कर अपने निकटतम नर्सरी से प्राप्त किया जा सकता है उपायुक्त ने बताया कि जिला में वन विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से पौधा वितरण अभियान के तहत आमजन को पौधे वितरण करने के साथ-साथ पौधों की महत्वता के बारे भी बताया जा रहा है। पौधे हमारे जीवन में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करते हैं तथा पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों के जन्मदिन या किसी भी समारोह को मनाते हुए अपने बच्चों द्वारा एक पौधा जरूर लगाना चाहिए तथा बच्चों को इस पौधे की देखभाल के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर हम अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे तो धरती पर हरियाली होगी, वातावरण स्वच्छ व शुद्ध होगा, क्योंकि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन का आधार है। इसलिए सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और उन्हें पेड़ बनने तक उनका संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बरसाती मौसम पौधारोपण व उनके बढऩे के लिए बेहद अनुकूल मौसम होता है, इसलिए हर नागरिक कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी सुरक्षा व देखभाल जरूर करें। इच्छुक संस्थाएं व आमजन वन विभाग की नर्सरियों ले सकते हैं पौधे : वन अधिकारी जिला वन अधिकारी विजेंदर सिंहः ने बताया कि वन विभाग द्वारा जिला में 7 नर्सरियां बनाई गई है। आमजन इन नर्सरियों से पौधे प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही सरकार द्वारा ई-पौधशाला एप के माध्यम से भी ऑनलाइन पौधे ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नर्सरी पौधा लेकर जाए, वह उस पौधे के पूरी देखभाल करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Comments


Upcoming News