अप्रैंटिस लगने के इच्छुक आई.टी.आई.पास उम्मीदवार 11 अगस्त तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें

Khoji NCR
2021-07-31 08:21:16

नूंह , 31 जुलाई - हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों आदि के कार्यालयों में अप्रैंटिसशिप एक्ट,1961 के तहत ट्रेड अप्रैंटिस

गने के इच्छुक आई.टी.आई.पास उम्मीदवार 11 अगस्त तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। केन्द्रीय कौशल विकास मंत्रालय की ओर अपै्रंटिस योजना चलाई जा रही है ताकि आईटीआई पास युवाओं आदि को विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण देकर पारंगत किया जा सके। प्रशिक्षण लेकर ये युवा स्वयं अपनी आजीविका कमा सकें और इनको किसी पर निर्भर न रहना पड़े। इच्छुक उम्मीदवारों को www.apprenticeshipindia.org पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उम्मीदवार हरियाणा का स्थाई निवासी होना जरूरी है। उम्मीदवारों को चाहिए कि वे पोर्टल पर स्वयं का रजिस्ट्रेशन करते समय अपनी ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और अपना आधार नंबर सही दर्ज करें क्योंकि पोर्टल द्वारा सभी निर्देश व सूचना उम्मीदवार की ई-मेल या मोबाइल नम्बर पर भेजी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अपने नजदीकी राजकीय आई.टी.आई. में किसी भी कार्य दिवस को सम्पर्क कर सकते हैं।

Comments


Upcoming News