चरखी दादरी जयवीरफोगाट, 30 जुलाई, बरसात के चल रहे दौर में सिंचाई विभाग की पानी निकासी की कवायद भी जारी है। गांवों में जलभराव को रोकने के लिए लोहारू जलसेवाएं मंडल ने 134 पंपसैट लगाए हुए हैं। लोहार
जलसेवा मंडल के कार्यकारी अभियंता वेदपाल सांगवान ने बताया कि जिला में पिछले सात-आठ दिनों में अच्छी बारिश हुई है। जिससे जलभराव होना शुरू हो गया था। बरसाती पानी को ड्रेन व नहरों में डालने के लिए सिंचाई विभाग ने 134 पंपसैट लगा दिए हैं और फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। अभी तक किसी गांव से पानी भरने की शिकायत नहीं आई है। उन्होंने बताया कि तीन क्यूसेक क्षमता के 68 पंपसैट और पांच, दस व बीस क्यूसेक क्षमता के 66 वीटी पंप ड्रेनों पर लगाए गए हैं। गांव चरखी, जयश्री, बौंद, इमलोटा, लोहरवाड़ा, अचीना, बिरहीकलां, नीमड़ी, मालकोस, सरूपगढ़, कन्हेटी, भागवी, रावलधी इत्यादि में पानी निकासी का कार्य किया जा रहा है। इनमें से कुछ गांवों के लिए तो बिजली वितरण निगम से 24 घंटे का कनेक्शन लिया हुआ है। जिससे कि पानी निकासी का कार्य निर्बाध गति से जारी रह सके। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि जिला के उपायुक्त अमरजीत ङ्क्षसह मान भी पानी निकासी की कार्यवाही पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं।
Comments