गांव सँगेल में शराब के ठेके को गांव से बाहर करने की उठी जोरों से मांग। नूहं उपायुक्त को सोपा ज्ञापन।

Khoji NCR
2021-07-30 11:45:34

ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूहं। नूहं खण्ड के गांव संगेल में शराब ठेके को गांव से बहार करने के लिए अब ग्रामीणों ने कमर कसली है ।ग्रामीणों का कहना है की शराब का ठेका गांव के अंदर खुला हुआ है जिसके क

रण युवाओ को शराब की लत लग गई है। जिसके कारण गांव की महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ठेका होने वजह से युवाओं व बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। और गांव में आय दिन झगड़ा फसाद होता रहता है ओर आय दिन घर में चोरी होती रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की शराब का ठेका मेन रास्ते पर होने की वजह वह पर लफंगे टाइप के लोग बैठे रहते है। जब गांव की बहू बेटियो का वहाँ से निकलना होता है तो ये लोग उन पर फब्तियां कसते है। जिसके कारण गांव में झगड़ा होने की आसंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले को लेकर उपायुक्त नूहं को भी अवगत करा कर दरखास्त भी दे दी गई है।

Comments


Upcoming News