चिराग गोयल,फ़िरोज़पुर झिरका।- पिछले कुछ दिनों से सहगल फाउंडेशन की संस्था गरीबों को सूखा राहत विस्तृत कर रही है आज भी सहगल फाउंडेशन व एचडीएफसी परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत 15 गांव के 300 गरीब परिव
रों को सूखा राशन वितरित किया गया। यह रात सामग्री एचडीएफसी परिवर्तन परियोजना के वित्तीय सहयोग से कोविड-19 महामारी के दौरान बेरोजगार हुए परिवारों को राहत हेतु सहगल फाउंडेशन टीम द्वारा वितरित की गई है। इस राहत सामग्री से गरीब परिवारों को अपना घर चलाने में आसानी होगी। इस दौरान एचडीएफसी बैंक फिरोजपुर झिरका से डिप्टी मैनेजर चंद्रशेखर जी ने भाग लिया तथा एचडीएफसी परिवर्तन परियोजना से ग्रामीणों को होने वाले फायदों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा गांव के सभी तबकों को परिवर्तन परियोजना से होने वाले फायदों के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर सहगल फाउंडेशन से नासिर हुसैन ,कैलाश गुप्ता , कपिल कुमार ,आरिफ हुसैन, उर्मिला गुप्ता तथा गांव विकास समिति के सदस्यों ने अपनी देखरेख में यह रात सामग्री बटवाने का कार्य किया।
Comments