मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी डीसी

Khoji NCR
2021-07-30 11:36:42

हर नंबर की होगी मैपिंग:- नूंह 30 जुलाई () उपायुक्त शक्ति सिंह ने आज कृषि, राजस्व विभाग के अधिकारियों की फसल वरेफिकेशन के बारे में बैठक ली। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर किले की मैंपिग की

जाए कि किसान ने उसमें क्या फसल उगाई हुई है। उपायुक्त ने बताया कि जि़ला में 12 हजार 907 किसानों ने 96259 एकड़ का अब तक पंजीकरण कराया है। उपायुक्त शक्ति सिंह ने किसानों को सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए प्रेरित जाए। उन्होंने कहा कि वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल डब्लूडब्लूडब्लू.फसल.जीओवी.इन पर पंजीकरण करवाना होगा। किसान उपरोक्त विषय के संदर्भ में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्य दिवस को कृषि विभाग के कार्यालय एवं संबंधित कृषि विकास अधिकारी से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी ना. सालोनी शर्मा, उपमंडल अधिकारी ना. तावडू डा. नरेश, उपमंडल अधिकारी ना. पुन्हाना रणवीर सिंह, उपमंडल अधिकारी ना. फिरोजपुर- झिरका रिंगन कुमार, डीडीए महावीर, जिला राजस्व अधिकारी सुरेश, तहसीलदार तावडू शालनी लाठर, नायब तहसीलदार इंडरी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहें।

Comments


Upcoming News