खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह , नूंह : यासीन मेव डिग्री (वाईएमडी) कॉलेज नूंह में उच्च शिक्षा के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही है। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद इम्तियाज खान ने कहा कि श
क्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए, एमए (इतिहास व उर्दू) की पढ़ाई के लिए दाखिला 2 अगस्त से आरंभ हो रहे है। छात्र-छात्राएं 2 अगस्त से दाखिला फार्म कॉलेज कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्र-छात्राएं आवेदनपत्र पूर्णरूप से भरकर कार्यालय में जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दाखिले के लिए आवश्यक दस्तावेज 10वीं व 12 वीं कक्षा की मार्कशीट की प्रति, बीए की मार्कशीट की प्रति (एमए के लिए), ट्रांसफर सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, बैंक पासबुक व आय प्रमाण पत्र की कॉपी अनिवार्य है। वहीं उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण कराएं। अपने बच्चों को 10वीं-12वीं तक ही सीमित न रखें। उन्हें आगे की पढ़ाई करने का मौका दें ताकि वे अपने उच्च मुकाम तक पहुंच सके। आज के दौर में शिक्षा का बहुत महत्व है। शिक्षा ही तरक्की की राह पर पहुंचा सकती है। छात्र-छात्राएं बिना वक्त गवाएं दाखिले की प्रक्रिया पूरा कर आगे बढ़े।
Comments