चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- क्राइम ब्रांच के इंचार्ज कंवरपाल से मिली जानकारी के अनुसार गुप्तचर द्वारा सूचना मिली कुछ गौ तस्कर गाँव महु के कच्चे रास्ते से होते हुए उनके वध के प्रयास में राजस्
थान जाएंगे अगर उक्त स्थान पर दबिश दी जाए तो गोधन सहित गौ तस्करों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस ने गुप्त चर की सूचना को ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर गाँव महु में दबिश दी और दो गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बाकी चार गौ तस्तकर मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर भूरा उर्फ मुदीन, सलीम निवासी सिंगार थाना बिछोर बतलाया। वही क्राइम ब्रांच के इंचार्ज कंवरपाल सिंह ने बताया कि बाकी के फरार चार नामजद आरोपीयों को गिरफ्तार कर उक्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मौके से गिरफ्तारशुदा दोनों आरोपियों को गोधन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत भोंडसी जेल भेज दिया गया।
Comments