नारनौल, 30 जुलाई। विपिन कुमार जिला मुख्यालय पर पांच किलोमीटर लंबी एक मॉडल सड़क बनेगी। इसके लिए बीएंडआर व नगर परिषद के अधिकरी मिलकर शहर की किसी एक सड़क का चयन करें। इंजीनियरिंग व डिजाइन सहित हर
पैमाने पर खरा उतरने वाली इस सड़क का चयन करने के बाद इसकी रूपरेखा जल्द से जल्द तैयार करें। ये निर्देश उपायुक्त अजय कुमार ने आज लघु सचिवालय में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी व सड़क सुरक्षा को लेकर हुई अधिकारियां की बैठक मेंं दिए। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि शहरों में कम से कम एक ऐसी सड़क का निर्माण मॉडल के तौर पर तैयार कराएं जो हर दृष्टिï से बेहतर व अत्याधुनिक हो। इस पर पानी निकासी की उचित व्यवस्था हो, अतिक्रमण मुक्त हो, लाइट लगी हों, उचित साइन बोर्ड हों, सफेद पट्ïटी आदि हर बिंदु का ख्याल रखा जाए। नगर परिषद के अधिकारी बीएंडआर के अधिकारियों के साथ बैठक करें इन सभी पैमाने पर खरी उतरने वाली सड़क का चयन करें फिर उस पर काम शुरू करें। इस बैठक मेंं उपायुक्त ने दुर्घटना संभावित नए बिंदुओं की खोज तथा वहां पर सड़क को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने महेंद्रगढ़ से सतनाली की तरफ जाने वाले रास्ते पर सड़क के आसपास का लेवल सही करने के निर्देश दिए ताकि वाहनों को मुड़ते समय परेशानी न हो। इसी प्रकार माधोगढ़ की पहाड़ी में सड़कों पर सफेद पट्ïटी लगाने के निर्देश दिए। महेंद्रगढ़ पुल से उतरकर कनीना रोड के संबंध में अधिकारियों ने उपायुक्त को जानकारी दी कि इस सड़क के दोनों तरफ नाले के साथ निर्माण का एस्टीमेट तैयार किया जा चुका है। महेंद्रगढ़ कालेज के सामने ब्रेकर पर जैबरा क्रासिंग के निर्देश दिए। सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के संबंध मेंं प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव अजय सिंह ने बताया कि जिला में लगातार स्कूल बसोंं की चैकिंग की जा रही है। स्कूल खुलने के बाद अब तक 195 बसों की चैंकिग की गई जिनमेंं से सात बसों के चालान किए गए हैं। बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्राधिकरण पूरी तरह से सतर्क है। आरटीए सचिव ने इस बैठक मेंं प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेजेंटेशन दी। इस दौरान डीसी ने संंबंधित अधिकरियों कों अगली बैठक से पहले इन सभी बिंदुओंं पर काम करने के निर्देश दिए। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, एसडीएम महेंद्रगढ़ दिनेश कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, महाप्रबंधक रोडवेज नवीन शर्मा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Comments