इनर व्हील क्लब ने बच्चों को वितरित किए 50 छाते

Khoji NCR
2021-07-30 10:09:34

हथीन/माथुर : बारिश के मौसम में इनर व्हील क्लब पलवल तेजवानी की ओर से गर्वमेंट स्कूल (नंबर-4) में पढऩे वाले बच्चों को 50 छाते वितरित कर कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्

ब की प्रधान कुसुम गौर ने की। क्लब की प्रधान कुसुम गौर ने बताया कि उन्होंने देखा की सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे बारिश के मौसम में भिगते हुए स्कूल पहुंचते है। जिसके बाद क्लब की मीटिंग कर इस बारे में चर्चा हुई। जिसके बाद शुक्रवार को क्लब ने सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को छाते वितरित करने के कार्य का शुभारंभ करते हुए गर्वमेंट मिडिल स्कूल नंबर-4 पलवल सिटी के बच्चों बरसात से बचन के लिए उपहार स्वरूप 50 छाते दिए। छाते वितरित करते हुए प्रधान कुसुम गौर ने बच्चों को जागरूक करते हुए कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों से समय-समय पर हाथ साफ करने व मास्क का प्रयोग करने की सलाहा दी। इस अवसर पर उन्होंने हेंडसेनेटाईजर व मास्क भी बच्चों को उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि क्लब समाजसेवा के कार्यों में आगे भी इसी प्रकार बढ़-चढकर हिस्सा लेता रहेगा और लेता रहा है। इस अवसर पर मुख्य रुप से क्लब की सदस्य नमिता तायल, मनीषा मंगला, सोनू गर्ग, सीमा गर्ग, पूजा गुप्ता, रुचि गर्ग, श्याम सुंदरी, ललिता हंस, ऊमा व आरती सहित स्कूल का स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News