सिटी चौकी में वर्कलोड अधिक और अनुसंधान अधिकारी कम

Khoji NCR
2021-07-30 09:51:42

लोगों ने और अनुसंधान अधिकारी नियुक्त करने की मांग हथीन/माथुर : हथीन शहर चौकी में वर्कलोड अधिक होने के बावजूद भी अनुसंधान अधिकारियों की कमी बनी हुई है। जिसके चलते कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं

शहर चौकी अंर्तगत हथीन शहर के अलावा तीन और गांव रींडका, गढीविनोदा तथा फिरोजपुर राजपूत भी आते हैं। जबकि यहां अनुसंधान अधिकारी के नाम पर मात्र तीन ही अधिकारी हैं, जिनमें एक एएसआई और दो हैडकांस्टेबल शामिल हैं। एएसआई का यहां से सिरसा के लिए ट्रांसफर के आदेश जारी हो चुके हैं। ऐसे में मात्र 2 हवलदारों और एक चौकी इंचार्ज पर ही शहर सहित अन्य तीन गांवों की कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी बनी हुई है। जबकि दूसरी तरफ वहीं मिंडकौला पुलिस चौकी में तीन एएसआई तैनात हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिले में शहर चौकी ही एकमात्र ऐसी चौकी है जिसके अंर्तगत सभी कोर्ट, तहसील, बैंक, एटीएम, अनाज मंडी, हैफेड गोदाम, बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल, नगरपालिका तथा सभी प्रशासनिक कार्यालय यानि की लघु सचिवालय, मंदिर व मस्जिद व भिन्न-भिन्न धार्मिक संगठन क्षेत्र मे आते हैं। ऐसी स्थिति में इस चौकी में कम से कम 3-4 एएसआई स्तर के अनुसंधान अधिकारी अवश्य होने चाहिएं। शहर के बुद्धिजीवियों ने पुलिस अधिक्षक दीपक गहलावत से मांग की है कि हथीन शहर चौकी में कम से कम तीन या चार एएसआई स्तर के अधिकारियों की अविलंब नियुक्ति की जाए, ताकि चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति बनी रहे और कोई कार्य भी प्रभावित न हों।

Comments


Upcoming News