छायंसा और उटावड पीएचसी को जल्द किया जाएगा लोगों की सेवा के लिए समर्पित-सीएमओ

Khoji NCR
2021-07-30 09:50:37

हथीन/माथुर : हथीन क्षेत्र की स्वास्थय व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं कि वे अपने कार्यों में रूचि लेते हुए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें। पहले की अपेक्षा हथीन की स्वास्थय

सेवाओं में काफी सुधार है, लेकिन अभी और सुधार करने की आवश्यकता है। उक्त जानकारी सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप सिंह ने नागरिक अस्पताल स्थित अपने कार्यालय में एक भेंटवार्ता के दौरान संवाददाता को देते हुए बताया कि हथीन क्षेत्रवासियों को और बेहतर स्वास्थय सेवाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से दो पीएचसी छायंसा और उटावड में तैयार हो चुकी हैं, जोकि जल्द ही लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए हमारे विधायक प्रवीण डागर का विशेष योगदान हैं। उन्होंने बताया कि सरकार का भी पूरा प्रयास है कि हम हथीन क्षेत्र को और बेहतर स्वास्थय सेवाएं उपलब्ध करा पाएं। हथीन सीएचसी में मातृत्व सेवा को और बेहतर करने के लिए पिडिटिएशन और गायनोलोजिस्ट की नियुक्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त यहां पर ब्लड स्टोरेज की भी तैयारी की जा रही है। जिससे यहां की महिलाओं को ब्लड मिल सके।

Comments


Upcoming News